चाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरदेशभक्तिपुलिसभक्ति

चांपा में होने वाले रावण दहन की तैयारियां पूर्ण 8 बजे होगा राम रावण संवाद 

img 20241012 1644494541428738511659845 Console Corptech

आज चांपा में होगा रावण दहन ,तैयारियां पूर्ण,
बाली ठाकरे एवं जिया खान देंगी अपनी धमाकेदार परफॉमेंस, साथ ही गोविंदा,सलमान के साथ अजय देवगन भी रहेंगे मंच पर उपस्थित
चांपा। आज शनिवार को चांपा दशहरा उत्सव समिति 2024 द्वारा आयोजित  विराट रावण दहन कार्यक्रम कुछ ही देर में प्रारंभ हो जाएगा । जिसमें देश के जाने माने कलाकार सम्मिलित होकर देंगे अपनी प्रस्तुति आपको बता दे कि देश की मशहूर गायिका बाली ठाकरे एवं जिया खान द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे तो वही देश भर में अपने कला के दम पर पहचान बनाने वाले सुप्रसिद्ध एक्टर गोविंदा,सलमान एवं अजय देवगन के जूनियर आर्टिस्ट भी मौजूद रहकर कला का प्रदर्शन करेंगे ।
इस बार के रावण दहन का कार्यक्रम खास क्योंकि कार्यक्रम में आपको देखने मिलेगी हवा में राम रावण के भींच हुए संवाद के मनोरम दृश्य जिसमे आप देख पाएंगे कि कैसे मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम ने इंद्र के रथ में सवार होकर आकाश में रावण से युद्ध करते हुए उनका वध किया था। भालेराव मैदान में कार्यक्रम से जुड़ी सारी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है कुछ ही समय में कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा आप सभी सही समय पर कार्यक्रम में अपने उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी जगह सुरक्षित कर लेवे।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button