समझाइश देना पड़ा महंगा, युवक पर बेल्ट और मुक्कों से हमला, वीडियो वायरल

videoshot 20250721 2340265200912712633209450 Console Corptech

समझाइश देना पड़ा महंगा, युवक पर बेल्ट और मुक्कों से हमला, वीडियो वायरल

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

पीड़ित के सिर, आंख के नीचे, कंधे, पीठ और घुटने में आईं चोटें, पुलिस जुटी जाँच में

जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगाकोहरौद के एक युवक पर उस समय हमला कर दिया गया, जब वह पामगढ़ स्थित एक दुकान के पास आपसी विवाद में उलझे युवकों को समझाने की कोशिश कर रहा था। घटना का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मामला अब पुलिस के संज्ञान में भी पहुंच चुका है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक पामगढ़ की एक दुकान पर कीटनाशक दवा लेने गया था, तभी उसने देखा कि दो युवक आपस में बहस कर रहे हैं। उसने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान एक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि पीड़ित को बेल्ट और मुक्कों से मारा गया, जिससे उसे सिर, आंख के नीचे, कंधे, पीठ और घुटने में चोटें आई हैं।

घटना को मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने देखा और बीच-बचाव भी किया। पीड़ित के अनुसार, मारपीट के दौरान उसका पर्स भी गिर गया, जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी है।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पामगढ़ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है आरोपियों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 12.00.39 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button