
बालपुर सरपंच की सक्रियता के पकड़ाया शराब कोचिया
चांपा। चांपा नगर से लगे ग्राम पंचायत बालपुर में ग्राम के सरपंच अनिल चौहान की सक्रियता से नशा मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है तो इस तारतम्य में आज दिन शुक्रवार को बालपुर फाटक के पास अवैध रूप से परिवहन कर रहे शराब कोचिया के पास से 30 पांव शराब जब्त कर लिया गया है और मौके से पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही हेतु सूचना प्रदान कर के बुलाया । सूचना प कर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्यवाही में जुट गई और अवैध शराब को जब्त कर थाना चांपा कार्यवाही हेतु के गई है आगे की कार्यवाही थाना चांपा से की जाएगी। बालपुर में पूर्व से ही अवैध शराब कोचियों द्वारा शराब बिक्री की शिकायत बनी हुई है तो जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसडीओपी यादूमणि सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी चांपा द्वारा महिला कमांडो का गठन किया गया है जो कि सक्रियता के साथ गांव को नशा मुक्त करने में अपना अमूल्य सहयोग देते हुए पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलवा है यही उदाहरण है कि आज ग्राम सरपंच की सक्रियता से फिर बिक्री हेतु लेजाते हुए अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति को पकड़कर कार्यवाही ले लिए पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले पर गांव के लोगों ने सरपंच की खूब सहराना कर रहे है।




